फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 3 -- मोहम्मदाबाद, संवाददाता। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को दो परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इनमें बच्चों की संख्या कम पायी गयी। एक जगह खिड़कियां टूटी थीं और प्लास्टर भी टूटा था। मिड डे मील भी नही बन रहा था। इस पर डीएम नाराज हुये। बच्चों की पढ़ाई भी निम्न पायी गयी। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि वह स्वयं पर्यवेक्षण करें। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चो को अच्छे ढंग से पढ़ायें जिससे कि वह पढ़ लिखकर आगे बढ़ सकें। पसनिंगपुर के प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में डीएम को 43 बच्चों के सापेक्ष मात्र 2 बच्चे उपस्थित मिले। मिड डे मील भी नहीं बना हुआ मिला। इस पर डीएम नाराज हो गये। कहा कि खंड शिक्षाधिकारी द्वारा स्कूलों का सही ढंग से पर्यवेक्षण नहीं किया जा रहा है। इसलिए बीएसए...