घाटशिला, अक्टूबर 14 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड के बर्डीकानपुर-कालापाथर पंचायत के पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे जोभी गांव के प्राथमिक विद्यालय में अव्यवस्था का आलम देखने को मिल रहा है। इस विद्यालय में 15 बच्चों का नामांकन हुआ है। लेकिन सोमवार को विद्यालय में सिर्फ द्वितीय वर्ग की छात्रा सरस्वती मांडी ही उपस्थित मिली। शेष बच्चे विद्यालय नहीं आए थे। इतना ही नहीं इस विद्यालय में कीड़े युक्त चावल से बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बनाया हुआ मिला। इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी मनी हांसदा ने कहा कि विगत फरवरी माह में चावल लाया गया था। वहीं, चावल खत्म नहीं हुआ है। इसीलिए उन्होंने दोबारा चावल नहीं लाया। घर पर बुलाने पर नहीं आते हैं बच्चे : प्रधानाध्यापिका मालूम हो कि शिक्षा विभाग की लापरवाही और अभिभावकों की उदासीनता से प्रखंड...