सुपौल, जून 5 -- प्रतापगंज। मध्य विद्यालय मझौआ में सोमवार रात चोरों ने स्कूल के तीन कमरों का ताला तोड़कर करीब 20 हजार रुपये का सामान चुरा लिया। इस बाबत एचएम धनिकलाल मंडल ने थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 31 अप्रैल को स्कूल में पढ़ाई के बाद सरकारी छुट्टी घोषित कर दी गई थी। मंगलवार सुबह वीएसएस सचिव के पति सोहन दास ने सूचना दी कि स्कूल के कार्यालय और कमरे का गेट खुला है। मौके पर पहुंचा तो कक्षा तीन, चार और कार्यालय के कमरों का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने तीन पंखा, एक लाउडस्पीकर, सात कुर्सी, एक पानी मोटर और दो गोदरेज अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान चुरा लिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि स्कूल में चोरी की घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...