कौशाम्बी, दिसम्बर 16 -- सैनी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गोरियो गांव में एमआरयूएन बालिका पब्लिक स्कूल है। रविवार की रात ताला तोड़कर भीतर घुसे चोर स्कूल से सेलर की चार बैट्री, माइक मशीन, तीन माइक, एलईडी टीवी और सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क चुरा ले गए थे। घटना की जानकारी शिक्षकों को सुबह हुई। स्कूल संचालक फहीम अहमद ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा कायम कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...