आगरा, जुलाई 23 -- आज मिल्टन पब्लिक स्कूल में बुधवार को द्वितीय जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य नंदिनी पूनम मल्होत्रा ने बताया प्रतियोगिता में कोच जूही सक्सेना के नेतृत्व में स्कूल के 10 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इनमें कार्तिक ने स्वर्ण पदक, नंदिनी, पलक, निष्कर्ष ने रजत पदक, कियांश, उन्नति, गायू, आन्या, आरव और प्रियांशु ने कांस्य पदक जीत स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल के एमडी मोहित बंसल ने कोच जूही सक्सेना एवं स्कूल के पदक विजेता खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...