जौनपुर, अगस्त 7 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में संस्थापक आलोक कुमार गुप्ता का जन्म दिन शिक्षकों और बच्चों ने स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया। विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण के साथ ओपन जिम का शुभारंभ हुआ। बुधवार को विद्यालय प्रधानाचार्य रमेश चंद मिश्रा और शिवचंद तिवारी समेत शिक्षकों ने सामूहिक रूप से विद्यालय परिसर में आम, नीम, पीपल और अर्जुन आदि के पेड़ लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए संकल्प लिया। कहा कि हमें धरती को हरा-भरा रखना होगा और पर्यावरण की सुरक्षा करनी होगी। संस्थापक दिवस पर बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कला आकृति और कागज की कटिंग कर गुलदस्ता, बुके, ग्रीटिंग कार्ड, लिफाफा और पेपर चार्ट पर विद्यालय को दर्शाया। इस अवसर पर अभिषेक तिवारी, प्रतिमा सिंह, प्रज्ञा सिंह, राहुल सि...