बागपत, नवम्बर 4 -- बालैनी के दिल्ली नेशनल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विजेता टीम को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। दिल्ली नेशनल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को छात्रों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की चार टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में लक्ष्य ग्रुप टीम 18-15 के अंतर से विजेता रही। विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रधानाचार्या डॉ. रुची शर्मा ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों के अंदर प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस दौरान अंकित यादव, राशिद, इंदू शर्मा, वंशिका, पारुल त्यागी आदि मौजूद रहे। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...