लोहरदगा, नवम्बर 16 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केन्द्र लोहरदगा के स्कूलों में न्यूट्रीशन गार्डन विकसित करने में सहयोग करेगा। कृषि विज्ञान केन्द्र की समन्वयक सह कृषि वैज्ञानिक डा किरण सिंह ने बताया कि इसकी शुरूआत पीएम श्री कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय किस्को से की गई है। यहां न्यूट्री गार्डन विकसित करने में कृषि विज्ञान केंद्र सहयोग कर रहा है। शिक्षकों और इको क्लब की बालिकाओं को इसके लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। डा किरण कहती हैं कि उन्होंने दुमका में स्कूल के न्यूट्री गार्डन में मशरूम की खेती करायी थी, जो काफी सफल रही। केजीबीवी किस्को में चालीस डिसमिल जमीन पर मशरूम के अलावा केला, पपीता, आम्रपाली, पालक, लाल साग आदि की खेती की जाएगी। न्यूट्री गार्डन में लीफ, रूट एंड फ्रूट का मेल होगा। स्कूली बच्चों का पौष्टिक आहार स्कूल में ही उगेगा।...