मुजफ्फर नगर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरनगर। चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में बुधवार को विश्वकर्मा जयंती हवन-पूजन के साथ मनाई गई। प्रधानाचार्य अमर पांचाल एवं उप प्रधानाचार्या सान्या निगम ने बच्चों को विश्वकर्मा जी के बारे में बताते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा हमारे औद्योगिक वस्तुओं के निर्माण कर्ता है। उन्होंने सबसे पहले स्वर्ग का निर्माण किया और वह देश जिसे हम श्रीलंका के नाम से जानते हैं, उसका निर्माण भी भगवान शिव के लिए विश्वकर्मा जी ने किया। इस दौरान बच्चों ने विश्वकर्मा जयंती पर हुए हवन पूजन में भाग लेकर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। इसी के साथ देश के प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के बारे में बच्चों को जानकारी देकर जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...