अलीगढ़, अगस्त 12 -- इगलास, संवाददाता। कम्पोजिट विद्यालय सहारा कलां (1-8) इगलास में एक अच्छी पहल शुरू हुई है। अब स्कूल में हर घंटे एक घंटी बजती है, जो बच्चों को पानी पीने की याद दिलाती है। ये शानदार आइडिया शिक्षक अजीत ने दिया। ये सब शुरू हुआ स्कूल की रसोइया सुमन देवी के बेटे रोहित की वजह से, जो किडनी की बीमारी से जूझ रहा है। रोहित की इस मुसीबत को देखकर अजीत ने सोचा कि बच्चों को नियमित पानी पीने की आदत डालकर उनकी सेहत का ख्याल रखा जाए। अब जैसे ही घंटी बजती है, बच्चे बड़े उत्साह से अपनी बोतलें उठाते हैं और गटगट पानी पीते हैं। इस नेक पहल को कामयाब बनाने में स्कूल के स्टाफ का भी योगदान है। हेडमास्टर जितेंद्र पाल सिंह, सूरज सिंह और रवि कुमार का अजित को पूरा साथ मिला है। साथ ही शिक्षक महेंद्र व हेमंत ने इस नवाचार से बच्चों के अभिभावकों को अवगत क...