एटा, सितम्बर 10 -- गांव ख्वाजगीपुर स्थित स्कूल में भगवान हनुमान को लेकर की गई टिप्पणी और हनुमान चालीस बंद करने को लेकर विवाद हो गया। बच्चों की शिकायत पर अभिभावक स्कूल पहुंचे और हंगामा शुरू हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी क्राइम, मिरहची पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया है। थाना मिरहची के गांव ख्वाजगीपुर उर्फ खोजपुर में सरस्वती ज्ञान मंदिर है। बताया जा रहा है कि स्कूल में भगवान हनुमान को लेकर विवाद हो गया। बच्चों ने घर जाकर बताया कि कुछ दिन पहले शिक्षक ने सजीव, निर्जीव के बारे में बताते हुए भगवान को लेकर उदाहरण दिया था। इतना ही नहीं प्रार्थना सभा के दौरान हनुमान चालीस भी बंद करने की बात कहीं। मंगलवार को अभिभावक बच्चों को लेकर पहुंचे थे। बुधवार को स्कूल के पूर्व छात्र अभिभावकों, बच्चों को लेकर स्कूल पहुंच गए और टि...