गुड़गांव, सितम्बर 5 -- गुरुग्राम। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत गुरुग्राम नगर निगम ने शुक्रवार राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य छात्रों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। चित्रकला, भाषण और वेस्ट-टू-आर्ट जैसी प्रतियोगिताओं में कक्षा 6 से 12 तक के 200 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए स्वच्छता के महत्व को उजागर किया। छात्रों ने कबाड़ से उपयोगी और सुंदर कलाकृतियाँ बनाईं और अपने भाषणों व चित्रों के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन का संदेश दिया। निगम के आईईसी विशेषज्ञ प्रियंका यादव और स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिंदुस्तानी ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। विद्यालय...