अररिया, नवम्बर 5 -- अररिया, निज प्रतिनिधि अररिया आरएस स्थित मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल परिसर में स्वर्गीय रामकुमार रुंगटा के कनिष्ठ पुत्र रामचंद्र रुंगटा जी के स्मृति में समारोह सह नगर भंडारा का आयोजन किया गया। इसमें करीब आठ हजार महिला और पुरुष को भोजन कराया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर मंत्र उच्चारण के साथ दीप प्रज्वलन एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया। बताया कि इस अवसर पर सर्वप्रथम 200 ब्राह्मण को भोजन कराया गया तथा दान स्वरूप कंबल व नगद दान दिया गया। इसके बाद मध्याहन से नगर भोज कराया गया। इस मौके पर विद्यालय निदेशक डॉ संजय प्रधान ने स्वर्गीय रामचंद्र रूंगटा के नेक दिल की प्रशंसा की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्राचार्य डॉ परासर त्यागी, प्रशासनिक प्रभारी अभिनंदन नौटियाल, मृणाल प्रधान, अर्जुन झा, दीपक मंडल ,सुशील झा, शेखर चौ...