गोंडा, नवम्बर 11 -- नवाबगंज, संवाददाता। कस्बे के सचदेवा एकेडमी में मंगलवार को विद्यालय की संस्थापिका स्व इन्दर कौर की पुण्य तिथि स्मृति दिवस के रूप में मनी। इस मौके पर आयोजित समारोह में धार्मिक, शैक्षणिक और साहित्यिक कार्यक्रम हुए। विद्यालय परिसर में सुबह समारोह की शुरूआत रागी जत्थे के शबद कीर्तन दरबार से हुई। इसके पश्चात मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को बीके रेखा बहन ने मेडल, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संचालन प्रबन्धक सतपाल सिंह सचदेवा और आभार ज्ञापन प्रिंसिपल तलत रिजवी ने किया। स्कूल में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में वक्ताओं ने स्व इन्दर कौर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मां की महिमा का बखान किया। सभा को नवी बख्श कादरी, देवेन्द्र सिंह सचदेवा, डॉ. विनयेश त्...