गुड़गांव, मई 6 -- रेवाड़ी,संवाददाता। मेवात खंड तावडू के गांव खोरी खुर्द के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत रेवाड़ी के गांव माजरा के टीचर जयपाल द्वारा शनिवार को स्कूल में ही की गई आत्महत्या व पीछे छोड़े गए सुसाइड नोट को लेकर माजरा व आसपास के गांवों के लोगों में भारी रोष बना हुआ है। माजरा के दर्जनों लोग सोमवार को जीतू चेयरमैन के नेतृत्व में नूहं के पुलिस अधीक्षक राजेश से मिले और आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग की। नूहं से लौटे जीतू चेयरमैन ने कहा कि हमारे गांव माजरा का होनहान व ईमानदार युवा जयपाल गांव खोरी खुर्द में टीचर लगे हुए थे। उन्होंने स्कूल में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। जयपाल ने स्कूल स्टॉफ के अनेक सदस्यों पर ग्रांट व मिड-डे-मिल में हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों व एडीसी नू...