मेरठ, जुलाई 15 -- सदर बाजार क्षेत्र के वेस्ट एंड रोड स्थित एमपीएस स्कूल में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक कारपेंटर की मौत हो गई। कंकरखेड़ा लाल मोहम्मद निवासी 35 वर्षीय आजाद एमपीएस स्कूल में कई सालों से कारपेंटर का काम कर रहा था। सोमवार सुबह स्कूल में सीढ़ियों पर बारिश का पानी जमा था। सीढ़ियों से उतरते समय आजाद का पैर फिसल गया। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर घटना की सूचना देरी से पुलिस को देने का आरोप लगाया है। उधर, सदर कैंट सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इनकार किया है। पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। देर शाम गांव में आजाद के शव को कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया है। ------- यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी।...