समस्तीपुर, अगस्त 26 -- पूसा। राउमवि कन्या, विष्णुपुर बथुआ में सोमवार को अगस्त महीने में जन्म लेने वाले छात्रों व शिक्षकों का सामूहिक जन्मोत्सव मनाया गया। इसमें शिक्षक संतोष कुमार समेत 16 छात्र शामिल हुए। इस अवसर पर प्रियांशु, खुशबू, कृष्णा, रीचा, शिवानी, रिया, खुशी एवं अन्य छात्रों व शिक्षक ने एक साथ केक काटा। सभी छात्रों और शिक्षक ने एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी। बाद में जन्मदिन वाले छात्रों को विद्यालय परिवार की ओर से उपहार स्वरूप कॉपी पेन व टॉफी दी गई। मौके पर एचएम बिन्देश्वर साह, उच्च माध्यमिक विद्यालय विशनपुर बथुआ के नवपदस्थापित एचएम मीनाक्षी कुमारी समेत शिक्षक चन्द्रशेखर कुमार, कल्पना कुमारी, कमली कुमारी, शालिनी, सोनी कुमारी, कोमल रानी, कुणाल कुमार, शेखर कुमार, कुमारी नीरू, दीपक कुमार, नूतन सिन्हा, पल्लवी राज, शशि पासवान, शुभांगी ...