हापुड़, अगस्त 26 -- नगर के एक स्कूल पर अभिभावक ने साइकिल पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। परतापुर रोड निवासी जितेंद्र ने बताया कि उनका पुत्र कुनाल वीआईपी स्कूल का कक्षा पांचवी का छात्र है। स्कूल पार्किंग शुल्क मांग कर उत्पीड़न किया जा रहा है। उनका कहना है कि पुत्र ने एक सप्ताह पूर्व साइकिल खरीदी थी। स्कूल प्रशासन ने उससे दो माह का पार्किंग शुल्क जमा कराने का दबाव बनाया है। अभिभावक जितेंद्र का आरोप है कि यह शुल्क स्कूल की ओर से तय किया गया है। प्रधानाचार्या बीना शर्मा से शिकायत की तो उन्होंने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर श्वेता पुठिया का कहना है कि अभी इस संबंध में अभिभावक ने कोई शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...