मधुबनी, जनवरी 20 -- बाबूबरही,निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा विभाग की योजनाओं की जमीनी हकीकत कुछ और सामने आया है। प्रखंड के कुल 182 सरकारी स्कूलों में से 20 हाईस्कूल, 51 मिडिल स्कूल और 111 प्राथमिक स्कूल हैं। उन स्कूलों को शिक्षा विभाग की ओर से संगीत वाद्य यंत्र उपलब्ध कराए गए हैं। जिस पर लाखों रुपये खर्च किए गए। योजना का उद्देश्य है बच्चों को प्रारंभिक स्तर से ही संगीत शिक्षा से जोड़ना और उनकी रचनात्मक क्षमता का विकास करना है। पर सच यह है कि केवल हाईस्कूलों में ही संगीत शिक्षक पदस्थापित हुए हैं। मिडिल और प्राथमिक में एक भी संगीत शिक्षक नहीं है। ऐसे में इन स्कूलों को जो हारमोनियम, तबला, ढोलक, लाउडस्पीकर, की-बोर्ड जैसे अन्य वाद्य यंत्र उपलब्ध कराए गए हैं वह महज शो-पीस बन गए हैं। मैनापट्टी, भटचौरा, मदनेश्वरस्थान, भटगामा, तिरहुता सहि...