बलरामपुर, सितम्बर 1 -- स्कूल में शिक्षक नहीं, डीएम से शिकायत करने पैदल ही निकलीं छात्राएं जानकारी मिलते ही एसडीएम ने जाकर रास्ते में ही छात्राओं को समझाया खुद अपनी गाड़ी से छात्राओं को स्कूल लाए और आश्वासन दिया डीएम बोले, समस्या को दूर करने के शुरू करने शुरू कर दिए गए हैं प्रयास पचपेड़वा, संवाददाता। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बिशनपुर विश्राम में शिक्षकों के अभाव के कारण शिक्षा से वंचित इंटरमीडिएट की छात्राएं विद्यालय से निकलकर जिलाधिकारी से मिलने पैदल बलरामपुर के लिए निकल पड़ीं। सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी तुलसीपुर राकेश जयंत ने छात्राओं को समझा-बुझाकर खुद अपनी गाड़ी से विद्यालय लाए। वहीं डीएम ने विद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए अस्थाई एवं स्थाई स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बिशनपुर विश्राम मे...