पाकुड़, जुलाई 18 -- स्कूल में शिक्षक की लापरवाही, दुर्घटनों को दे रहा आमंत्रण पाकुड़। प्रतिनिधि एक और जिले के मुखिया शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़पन को दूर करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम चला रहे हैं। वहीं दूसरी ओर से शिक्षकों की लापरवाही इन कार्यक्रमों के उद्देश्यों पर पानी फेरती नजर आ रही है। सरकारी स्कूलों में बच्चों को सुबह नौ बजे से तीन बजे तक शिक्षा दिए जाने का निर्देश है। परंतु इसका उलटा उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयकिष्टोपुर में देखा जा रहा है। इस स्कूल के बाहर शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं इधर-उधर घुमते नजर आए। जैसे मानों इन छात्रों को कंट्रोल करने के लिए स्कूल में कोई शिक्षक ही नहीं है। स्कूल के बाहर एक अधूरे मकान के ऊपर 09:10 बजे तीन से चार छात्र बैठे हुए थे। बैठे छात्र का पैर किसी तरह फिसल जाय तो सीधा सड़क पर गिर...