मोतिहारी, दिसम्बर 3 -- तुरकौलिया। प्रखण्ड के राजकीय मध्य विद्यालय बेलवाराय में एक शिक्षक की पिटाई से आठवीं की छात्रा जख्मी हो गई है। जख्मी छात्रा को परिजन तुरकौलिया सीएचसी लाया। प्राथमिकी उपचार के बाद सीएचसी के चिकित्स्कों ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। जख्मी छात्रा बेलवाराय पंचायत के समिति सदस्य ईद महम्मद देवान की पुत्री साजदा प्रवीण है। ईद महम्मद ने बीडीओ व थाना को आवेदन देकर शिक्षक उमेश सिंह के खिलाफ शिकायत की है। बीडीओ को दिए आवेदन में बताया है कि उसकी पुत्री उक्त स्कूल में 8 वी की छात्रा है। रोज की तरह एक दिसंबर को स्कूल में पढ़ने गई थी। उसी स्कूल के शिक्षक उमेश सिंह जाती सूचक की भावना से उसकी पुत्री को जानबूझकर पिटाई किये है। पिटाई से पूरे शरीर में चोट का निशान और बाएं हांथ का अंगूठा तोड़ दिए हैं। बीडीओ संत...