बहराइच, फरवरी 18 -- रिसिया के समसा तरहा गांव के स्कूल से निकला था कक्षा नौ के छात्र की मौत से घर मे कोहराम बहराइच/रिसिया। समसा तरहा गांव स्थित कॉलेज के विदाई समारोह से लौट रहे कक्षा नौ के छात्र की संदिग्ध हालत में रास्ते में मौत हो गई। साथ आ रहे छात्रों ने घरवालों की सूचना दी। बताया कि चक्कर आया और किशोर खेतों में कटीले तार पर गिर पड़ा। मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लाए जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टर्माटम को भेजा है। पुलिस भी वजह को लेकर स्पष्ट नहीं है। रिसिया थाने के समसा तरहा गांव निवासी सोनू चौहान(14) पुत्र लवकुश घर से कुछ दूर स्थित पन्ना देवी इंटर कालेज में कक्षा नौ में पढ़ रहा था। सोमवार को बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर फेयरवेल पार्टी थी। बच्चों ने डांस पार्टी भी आयोजित की थी। अबीर गुलाल भी खेला था। लगभग तीन बजे सोनू अन्य छात्रों के ...