मुजफ्फरपुर, फरवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघट स्थित एक स्कूल में गुरुवार को एक व्यक्ति पानी पीने के बहाने अंदर घुस गया और ऑफिस में लगे सोफे पर बैठ गया। इससे कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी मच गई। उसको उठाने के लिए मौजूदकर्मियों के पसीने छूट गए। वह वहां से उठने को तैयार नहीं था। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस उसे उठाकर अपने साथ थाने ले गई। जांच के दौरान पता चला कि पकड़ा गया व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है। इस बात की जानकारी मिलने पर उसके परिजन उसकी पर्ची लेकर थाने पहुंचे। मौजूद पुलिस पदाधिकारी को पर्ची दिखाया। इसके बाद उसे पीआर बाउंड पर छोड़ा गया। प्रभारी थानेदार परमहंस ने इसकी पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...