शामली, नवम्बर 24 -- सेंट आरसी कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन विधि पूर्वक हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गो प्राथमिक वर्ग तथा जूनियर वर्ग में किया गया है। प्रतियोगिता खेल स्पून रेस, म्यूजिकल चेयर, जम्पिंग रेस, पॉकेट रेस, हर्डल रेस प्राथमिक वर्ग में तथा जूनियर बालिका वर्ग में म्यूजिकल चेयर, स्पून रेस, पॉकेट रेस तथा जूनियर बालक वर्ग में 200 मी0 रेस, लम्बी कूद, हर्डल रेस तथा पॉकेट रेस रखे गये। प्राथमिक वर्ग के खिलाड़ी व्योम, रिहान, मयंक, यशस्वी, समीर तथा अल्मास ने अपने-अपने प्रतियोगी खेलों में संघर्ष करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। वही जूनियर वर्ग में अनन्ता, शिवन्या, मरियम, लक्ष्य, भारत, देवांश, यश चौहान ने सेमी फाइनल में पहुँचने के लिए संघर्ष किया। पीटीआई अंकित चौहान के निर्देशन में प्रतियोगिता चल रही है। प्रति...