बदायूं, मई 8 -- बदायूं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या उसहैत के छात्र-छात्राएं डीएम अवनीश राय से मिलने पहुंचे। छात्र-छात्राओं ने कहा कि हमारे विद्यालय की दोनों शिक्षिकाओं के लिए गलत निलंबित किया गया है उनके लिए बहाल किया जाए।जब तक दोनों शिक्षिकायें विद्यालय में वापस नहीं आएंगी तब तक हम स्कूल नहीं जाएंगे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या उसहैत की एक छात्रा ने बीते दिनों स्कूल की सहायक अध्यापिका फराह एवं सविता पर विद्यालय में माथे पर टीका लगाकर न आने एवं कलाई में कलावा न बांधकर स्कूल आने का आरोप लगाया था।इस मामले में छात्रा ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की थी। इसके साथ ही छात्रा के भाई ने बीएसए से इस पूरे मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने उसावां बीईओ ओमप्रकाश से जांच कराई और जांच रिपोर्ट के आधार प...