मथुरा, नवम्बर 7 -- अमर नाथ विद्या आश्रम में वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों द्वारा फ्यूचरप्रेन्योर प्रदर्शनी हमारा बाजार लगाई गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम के आयुक्त जगप्रकाश ने बच्चों के रचनात्मक तथा क्रियाशील मॉडल्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि अमर नाथ विद्या आश्रम के विद्यार्थियों में भविष्य के उद्यमियों की झलक देखने को मिली है। प्रदर्शनी का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलन तथा रिबिन काट कर किया। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुये विशिष्ट अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों ने मॉडल के निर्माण में आधुनिक सोच का प्रयोग किया है। फोर्ड कम्पनी के पूर्व जीएम विक्रम सिंह, पुलिस अधिकारी अंशुल सहित सभी अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुये विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की। अम...