बगहा, मई 9 -- बेतिया। बिहार लोक सेवा आयोग से तीसरे चरण की शिक्षक-शिक्षिकाओं की बहाली के साथ पदास्थापना भी हो चुकी हे। लेकिन इस बार शिक्षकों के पदास्थापना में व्यापक रूप से विसंगतियां उजागर हो रही है। गंडक के दियारावर्ती नवलपुर और बगहा 1 अंचल के परसौनी प्लस टू स्कूल में कॉमर्स की पढ़ाई नहीं होती है। बावजूद उक्त दोनों स्कूलों इस विषय के शिक्षक को पदस्थापित किया गया है। इसी प्रकार नरकटियागंज अंचल के चेगौना प्लस टू स्कूल में राजनीति शास्त्र के शिक्षक होने के बावजूद उसी विषय में एक और नियुक्ति की गई है। जबकि मांग अर्थशास्त्र और भूगोल विषय में पदस्थापन के लिए की गई है। वहीं योगापट्टी स्थित लक्ष्मीपुर में माध्यमिक स्तर में पहले से ही अर्थशास्त्र और विज्ञान में शिक्षक होने के बावजूद एक-एक और पदस्थापना हुई है। नवलपुर में कंप्यूटर के दो शिक्षक बहाल...