अलीगढ़, नवम्बर 13 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले ही यूपी के स्कूलों में वंदेमातरम को अनिवार्य करने का निर्देश दिया था। इसका विरोध अलीगढ़ में एक सरकारी स्कूल के टीचर ने ही कर दिया है। बुधवार सुबह हुई इस घटना के बाद विकास खंड लोधा के इस विद्यालय में तनाव की स्थिति बन गई। इसकी जानकारी मिलते ही अधिकारी एक्शन में आ गए। विरोध करने वाले टीचर को निलंबित कर दिया गया है। मामला यहां के उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर कुतुब का है। बीएसए डॉ. राकेश सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रार्थना सभा में राष्ट्रगान के के बाद जब अध्यापक चंद्रपाल सिंह ने 'भारत माता की जय' और वंदे मातरम के नारे लगवाए तो सहायक अध्यापक शमसुल हसन ने इसका विरोध किया। अन्य अध्यापकों ने बताया कि हसन ने कहा कि हमारे धर्म में वंदे मातरम कहना उचित नहीं है। इसे लेकर टीचर शमसु...