लखीमपुरखीरी, जून 23 -- निघासन ब्लाक के बल्लीपुर संविलियन विद्यालय में यूकेलिप्टिस के पेड़ काटने के मामले में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। काटे गए पेड़ गिरने से स्कूल की चारदीवारी, अतिरिक्त कक्षा कक्ष और टायलेट आदि कई कमरे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्कूल परिसर में खड़े यूकेलिप्टिस के 26 पुराने पेड़ों को काटने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। वन विभाग ने इन पेड़ों की कीमत 2,21,605 रुपए आंकी गई थी। पलिया के ठेकेदार विजय कुमार की बोली सबसे ज्यादा 2,24,500 रुपए होने से इसे मंजूर किया गया और दस जून को यह रकम विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में जमा कर दी गई। ठेकेदार को कटान की अनुमति इस शर्त के साथ दी गई थी कि अगर स्कूल की इमारत आदि को कोई नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी। उधर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार का कहना है कि पेड़ों की नीलामी ...