सुपौल, जुलाई 4 -- कोचगामा वार्ड 10 में बुधवार रात करीब 8 बजे को हुई घटना बसंतपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कोचगामा पंचायत के वार्ड 10 स्थित अबू बकर मेमोरियल स्कूल में बुधवार रात अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन की सूचना दी तो प्रबंधन से जुड़े लोग भी वहां पहुंचे और घटना की जनकारी फायर ब्रिगेड वालों को दी। जब तक ग्रामीण और दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटती तब तक स्कूल के सभी छह कमरों से आग की लपटें निकलने लगी। बेंच-डेस्क में आग पकड़ने के कारण धू-धूकर जलने लगा। काफी संख्या में जुटे ग्रामीण और दमकल की मदद से करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि तब तक सबकुछ राख की ढेर में तब्दील हो चुका था। स्कूल के प्रिंसिपल शाहबाज आलम ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने स्कूल में जानबूझकर आग लगाई। शाम करीब साढ़े 7 बजे उन्हें सूचना मिली। ब...