जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- जमशेदपुर। सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से बिष्टुपुर स्थित श्री सूरत सार्वजनिक गुजराती स्कूल में रोड सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा" प्रोजेक्ट के तहत बच्चों के बीच में जागरूकता अभियान चलाया गया।अध्यक्ष पल्लवी दीप ने कहा बच्चों को चित्रों के माध्यम से ट्रैफिक सिग्नल एवं उनके संकेत तथा ज़ेबरा क्रॉसिंग के बारे में बताया गया और सभी बच्चों के बीच में खाने-पीने का समान जूस, फल और चॉकलेट बांटा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष पल्लवी दीप, प्रधानाध्यापिका जैस्मिन ठाकेर, सुहाना सिंह, रानी पत्रों, आबिद इमाम इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...