बुलंदशहर, मार्च 21 -- शिकारपुर नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया में रोजा इफ्तार पार्टी आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। स्कूल में रोजा इफ्तार हो रहा है इसके बारे में प्रधानाध्यापिका को पता था और आयोजकों ने प्रधानाध्यापिका से अनुमति ली थी। जिस पर बीएसए ने कार्रवाई करते हुए शिक्षिका इरफाना नकवी को सस्पेंड किया है। बुधवार की देर शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था इसमें काफी संख्या में लोग इफ्तार पार्टी कर रहे हैं। वीडियो प्राथमिक स्कूल इस्लामिया का बताया गया। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने इसका संज्ञान लिया और तत्काल बीईओ से रिपेार्ट मांगी गई। बताया गया कि प्रधानाध्यापिका से पूछा गया तो उसने बताया कि ...