वरिष्‍ठ संवाददाता, फरवरी 22 -- गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र में एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में रैगिंग का मामला सामने आया है। आरोप इंटर के दो छात्रों पर लगा है। जूनियर छात्र के प्रिंसिपल से शिकायत करने पर आरोपियों ने उसे लाइब्रेरी से ले जाकर लाठी-डंडे और फावड़े से मारपीट कर मोबाइल और बाइक छीन ली। घायल छात्र के सिर में गंभीर चोट लगी है। एयरफोर्स हॉस्पिटल में इमरजेंसी वार्ड के आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़ित के रिश्तेदार की तहरीर पर खोराबार थाने में 12वीं के दो छात्रों और उनके परिवार के लोगों पर गैर इरादतन हत्या की कोशिश और डकैती का केस दर्ज किया गया है। आरोपितों ने भी घायल छात्र व उसके परिवारीजनों पर मारपीट का केस दर्ज कराया है। यह भी पढ़ें- डांस करते-करते मारपीट करने लगे मेहमान, फेंकने लगे कुर्सियां; ...