नगर संवाददाता, फरवरी 10 -- बिहार के सहरसा जिले में एक शिक्षक और महिला रसोइया सरकारी स्कूल में रात को पकड़े गए। दोनों स्कूल के एक कमरे में बंद थे। इससे गांव में बवाल मच गया। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को भीड़ से बचाकर थाने ले गई। शिक्षक और महिला का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह घटना सलखुआ थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के स्कूल की शनिवार देर रात की बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार शिक्षक और महिला रसोइया को स्कूल के एक कमरे में होने की सूचना ग्रामीणों को मिली। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग रात में स्कूल पहुंच गए। शिक्षक और महिला स्कूल के कमरे में थे। लोगों ने कमरे को घेर लिया। फिर सलखुआ थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके ...