गोंडा, सितम्बर 26 -- नवाबगंज, संवाददाता। हरिवंशपुर गांव के कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षिका से मारपीट करने पर महिला समेत दो लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शिक्षिका सुधा देवी ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को वह बच्चों को पढ़ा रही थी। इसी दौरान उसके पैतृक गांव के विवाद को लेकर दो लोग स्कूल में घुस आए और अपशब्द कहते हुए मारपीट करने लगे। यही नहीं स्कूल के अभिलेख भी फाड़ दिए। अयोध्या जिले के नया घाट के लवकुश नगर की रहने वाली सुधा देवी ने बताया कि वह हरिवंशपुर कंपोजिट विद्यालय में तैनात हैं। शुक्रवार को करीब ग्यारह बजे वह बच्चों को पढ़ा रही थीं, तभी बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र निवासी लक्ष्मी पत्नी रामनारायण और दीनानाथ विद्यालय में घुस आए। शिक्षिका के मुताबिक दोनों गांव के किसी पुराने विवाद को लेकर वहां पहुंचे और अपशब्द कहने लगे।...