गुड़गांव, अगस्त 13 -- सोहना। सोहना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को एक युवा सांसद का आयोजन किया गया, जिसमें 50 छात्राओं ने भाग लिया। इस आयोजन में छात्राओं ने देश के ज्वलंत मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के रूप में जोरदार बहस की। युवा सांसद में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय ऑपरेशन सिंदूर रहा, जिस पर सत्ता और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई। विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का सत्ता पक्ष ने तर्कपूर्ण जवाब दिया। इसके अलावा, छात्राओं ने जम्मू-कश्मीर की धारा 370 और वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर विपक्ष ने सरकार को घेरा। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर चर्चा की गई। एसटीपी (एसटीपी) पर चर्चा, संविधान बचाओ अभियान, और देश की करोड़ों रुपये की बैंक संपत्ति लेकर विदेश भागने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी जैसे विषयों पर भी बहस हुई। बहस के दौरान छ...