जहानाबाद, अगस्त 6 -- अरवल, निज संवाददाता। स्थानीय हिमालयन रेजिडेंशियल स्कूल उमैराबाद में क्लास 5 से 10 के छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक मेहंदी कला का प्रदर्शन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्लास 5 से 10 के सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं एक से एक मेहंदी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 10 प्रतिभागियों को चुना गया। इस प्रतियोगिता में आए हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के छात्राओं को अंग वस्त्र एवं अन्य को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्रा ने छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया और बताया कि सुहानी कुमारी, दिव्या कुमारी, अंजली कुमारी, ज़ोया प्रवीन, ज्योति कुमारी,मुस्कान कुमारी, श्वेता ...