पलामू, अगस्त 26 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के रजवाडीह मध्य विद्यालय में मुखर वाचन एवं सहपठन गतिविधि का आयोजन किया गया। स्कूलों में विद्यालयों में मेरा विद्यालय निपुण,मैं भी निपुण कार्यक्रम अंतर्गत पुस्तक पठन-मेरी किताब,मेरी कहानी कैंपेन 15अगस्त से आरंभ हुआ है,जो 10 सितंबर तक चलाया जाना है। इसका उद्देश्य बच्चों में शुद्ध उच्चारण,आरोह-अवरोह, हाव-भाव तथा समझ के साथ पुस्तक पढ़ने की आदत डालना है। प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी,शिक्षिका निशा कुमारी, प्रियंका कुमारी,पूनम रानी व लैब इंस्टेक्टर अनूप कुमार मिश्रा ने कक्षावार गतिविधियों का आयोजन किया तथा प्रतिदिन पुस्तक वाचन करने एवं दूसरे विद्यार्थियों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलायी गई। इस अवसर पर पीरामल फाउंडेशन के प्रियदर्शन कुमार, आकाश कुमार भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...