मधेपुरा, मई 29 -- आलमनगर एक संवाददाता। उच्च माध्यमिक विद्यालय भागीपुर में मिले अनियमितता और राजनिति से ग्रसित माहौल पर दूसरे दिन भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। जिससे स्कूल में शैक्षणिक माहौल प्रभावित हो सकता है और छात्र के पठन-पाठन माहौल दूषित हो सकता है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से लोगों में नाराजगी है। मालूम हो कि बीते मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत नरथुआ-भागीपुर पंचायत के स्कूल में छात्रों को एमडीएम खिलाने के दौरान बीच उपजे विवाद में दो शिक्षकों के बीच हाथापाई व धक्का मुक्की का मामला सामने आया है। स्कूल में विवाद की सूचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार, साधन सेवी (एमडीएम) अजय कुमार, मुखिया रमेश कुमार रमन, एसआई रघुनंदन राघव स्कूल पहुंचकर मामले का जायजा लिया। जायजा के दौरान मंगलवार को एमडीएम में छात्रों को चावल और आलू-सो...