झांसी, दिसम्बर 20 -- कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र शिक्षा के मंदिर में हंगामे का मामला सामने आया है। शनिवार को गांव कंजा में हाजिरी लगाने को लेकर प्रधानाचार्य व महिला शिक्षा मित्र ने मारपीट हो गई। प्रधानाचार्य ने जूते से मारने का आरोप लगाया तो शिक्षा मित्र ने भी गंभीर आरोप जड़े। जिससे विद्यालय में अजब स्थिति हो गई। वहीं पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। मऊरानीपुर के गांव कंजा चितावत स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य भगवत नारायण साहू ने हाजिरी स्थिति पर शिक्षा मित्र किशोरी देवी की अनुपस्थिति होने पर रजिस्टर में गैरहाजिरी दर्ज कर दी। जब उन्होंने रजिस्टर देखा तो वह आक्रोशित हो गई। उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर की। शिक्षा मित्र महिला ने कथित तौर पर रजिस्टर में दर्ज गैरहाजिरी को काटकर अपनी उपस्थिति दर्ज कर ली। इसी बात को लेकर प्रधानाचा...