भागलपुर, अप्रैल 13 -- बिहार के एक स्कूल में हैरान कर देने वाली घटना हुई है। यहां स्कूल की एक शिक्षिका पर आरोप लगा है कि उन्होंने छात्रों से अपनी स्कूटी धुलवाई है। महिला टीचर पर संगीन आरोप लगने के बाद से हड़कंप मच गया है। शिक्षिका द्वारा छात्र से स्कूटी धुलवाने का एक कथित वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद अब शिक्षिका पर ऐक्शन की भी तैयारी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूरा मामला भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड के मुखेरिया मध्य विद्यालय का है। बताया जा रहा है कि यहां एक महिला शिक्षिका की स्कूटी में कीचड़ लग गया था। जिसके बाद महिला टीचर ने स्कूल के कुछ छात्रों को उनकी स्कूटी साफ करने के लिए कहा। जो कथित वीडियो वायरल हुआ है उसमें कुछ छात्र स्कूल यूनिफॉ...