बरेली, जनवरी 29 -- क्यारा के उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में महिला शिक्षिका ने इंचार्ज अध्यापक पर अभद्रता करने और हाथ मरोड़ने का आरोप लगाया है। महिला शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका सीमा शर्मा के मुताबिक, वह प्रार्थना के बाद बच्चों को व्यायाम सिखा रही थीं। उसी वक्त इंचार्ज अध्यापक प्रमोद कुमार किसी अभिभावक से बातचीत कर रहे थे। अभिभावक के जाने के बाद इंचार्ज अध्यापक ने उन्हें व्यायाम सिखाने से मना किया और उनका वीडियो बनाने लगा। जब सीमा शर्मा ने इसका विरोध किया तो वह झगड़ने लगा। अरोप है कि उन्होंने सीमा शर्मा का हाथ पकड़कर मरोड़ दिया जिससे उनकी अंगुली चोटिल हो गई है। आरोप है कि इससे पहले भी इंचार्ज अध्यापक से विवाद हो चुका है। महिला शिक्षिका सीमा शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट...