निज संवाददाता, जुलाई 3 -- बिहार के जहानाबाद जिले के हुलासगंज में गुरुवार को एक सरकारी स्कूल में एक दर्जन महिलाओं ने अचानक लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। स्कूल में लड़का और लड़की के बीच हुए झगड़े को लेकर महिलाओं ने छोटे बच्चों को घेरकर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी घई। घटना हुलासगंज थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय वलीपुर में दोपहर करीब 3 बजे हुई। कुछ देर के लिए स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपनी-अपनी कक्षा के छात्र-छात्राओं के साथ दरवाजा बंद कर लिया। मारपीट में एक छात्रा का हाथ टूट गया है। करीब दो दर्जन बच्चों को चोट आई है। इनमें से चार का सीएचसी में इलाज कराया गया। घटना की जानकारी हुलासगंज पुलिस को तत्काल दी गई। लेकिन पुलिस के पहुंचने के पूर्व सभी महिलाएं भाग गईं। सुल्तानपुर गांव के ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी...