धनबाद, फरवरी 16 -- गोमो, प्रतिनिधि। स्थानीय पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में शनिवार को विद्यालय परिसर ग्रैंड पैरेंट्स सम्मान दिवस धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रैंड पैरेंट्स को तिलक लगाकर परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य विभूति भूषण पांडेय, रेणु कुमारी व शांभवी सिंह ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्राचार्य विभूति भूषण पांडेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे घरों में दादा, दादी, नाना, नानी बरगद पेड़ की तरह हमें छांव देते हैं। विद्यालय में ओलंपियाड का भी आयोजन किया गया। जिसमें सफल प्रतिभागियों को गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...