बिहारशरीफ, जनवरी 8 -- स्कूल में मछली पार्टी व बच्चे से बर्तन साफ कराने के मुद्दे पर एचएम व प्रमुख में भिड़ंत सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर डीपीओ ने बीईओ से मांगी जांच रिपोर्ट प्रमुख ने कहा, पार्टी के बाद बच्चों से कराया जा रहा था बर्तन साफ एचएम ने कहा, मनगढ़ंत आरोप लगाकर उनपर बनाया जा रहा दबाव फोटो 08 शेखपुरा 01 - वायरल वीडियो में प्रमुख और एचएम एक दूसरे को देख लेने की धमकी देते हुए। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। घाटकुसुम्भा प्रखंड के उत्क्रमित हाईस्कूल, पानापुर में कथित मछली पार्टी और फिर बच्चों से बर्तन साफ कराये जाने को लेकर प्रखंड प्रमुख तारिक अनवर और एचएम मनोज कुमार में आमने-सामने आ गये हैं। दोनों के बीच कहासुनी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के डीपीओ रवि शास्त्री ने...