बिजनौर, जुलाई 12 -- नहटौर। संविलियन विद्यालय दबथला में बारिश का पानी भरा हुआ है। जिससे छात्रों व शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेनवाटर हार्वेस्टिंग के द्वारा भी जल का निस्तारण नहीं हो पाया। संविलियन विद्यालय दबथला में करीब सौ छात्र हैं। गुरुवार और शुक्रवार को हुई बारिश केदौरान स्कूल परिसर में पानी भर गया। शनिवार को स्कूल पहुंचे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा खेल के मैदान में जल भरा हुआ है। जिसके कारण शौचालय एवं हैंड वॉश आदि का इस्तेमाल करने के स्थान पर वैकल्पिक शौचालय का उपयोग किया गया। जल भराव होने के कारण विद्यालय की साज सज्जा में लगाए गए पेड़ पौधे भी खराब हो गये। प्रधानाध्यापक सुधाराज सिंह ने बताया कि जल निकासी का उचित प्रबंध न होने पर जल भरा हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि रेनवाटर हार्वेस्टिंग जिसमे (छत का पानी) ...