गोंडा, नवम्बर 22 -- गोण्डा। उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा नोहर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों ने जहां अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए चित्रकला के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। कक्षा 6,7,8 के बच्चों ने पाठ पढ़ाओ प्रतियोगिता के आयोजन में नाजरीन, खुशी, मोनिका, रंजना शिवानी, आदर्श ने अध्यापक के रूप में पाठ पढ़ाया। शिक्षक मनोज कुमार चतुर्वेदी ने मौखिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी कर बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत किया। प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि बैगलैस पर बच्चों ने किताबी ज्ञान से इतर अपने विभिन्न रचनात्मक कार्यों को पूरा किया। जिसमें महेश चौधरी ने भरपूर सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...