लातेहार, सितम्बर 6 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के बभनडीह मिडिल स्कूल में महीनों से कई बेंच -डेस्क टूटे पड़े हैं। स्कूल में उक्त बेंच - डेस्क बेकार की तरह पड़ा हुआ है, लेकिन उसका रिपेयर विद्यालय विकास की राशि से नहीं कराया जा रहा है। इससे छात्रों को बैठने में दिक्कत हो रही है। बताया जाता है कि पूर्व में स्कूल में छात्रो के लिए बेंच -डेस्क की आपूर्ति की गई थी, लेकिन उसमे प्लाई ठीक ढंग से नही लगाया गया था। इधर स्कूल के हेडमास्टर रामनाथ राम ने कहा कि विद्यालय विकास की जो राशि मिलती है, वह विद्यालय की मरम्मत आदि में खर्च किया हो जा है, जिस कारण उक्त बेंच-डेस्क की मरम्मत कराना सम्भव नहीं हो पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...