मोतिहारी, नवम्बर 28 -- नगर निगम मोतिहारी क्षेत्र अंतर्गत शहर के हेनरी बाजार दाल पट्टी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की स्थिति शिक्षा के अधिकार कानून और प्रशासनिक दावों को कटघरे में खड़ा करती है। शहर के बीचों-बीच मुख्य चौराहे पर अवस्थित यह विद्यालय अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। विद्यालय के प्राचार्य मो. अब्दुल्ला ने बताया कि पांच कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए मात्र दो कमरे हैं। उसमें भी एक कमरे में कार्यालय व स्टोर संचालित होता है। विद्यालय में कुल 41 बच्चे नामांकित हैं। इनके पठन-पाठन के लिए प्राचार्य समेत तीन शिक्षक कार्यरत हैं। बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए वर्तमान में एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है। जिले की थोक मंडी हेनरी बाजार के बीचो-बीच अवस्थित इस विद्यालय परिसर में चहारदीवारी व मेन गेट तक नहीं है। इस कारण शाम होत...